
लालू : तुम्हें पता है विदेश में तलाक लेना आसान है.
रबरी देवी : हां, तभी तो वहां की लड़कियां शादी के समय रोती नहीं हैं.
BY ROHIT KUMAR ARORA
अपनी बात कहने का लालू का खास अन्दाज है, यही अन्दाज लालू को बाकी राजनेताओ से अलग करता है, लालू का अन्दाज ही कुछ निराला है.पत्रकार तो इनके आगे पीछे मन्डराते रहते है, और बस इन्तजार करते है कि कब लालू कुछ बोलें और ये लोग छापे…..सीधा साधा मामला है, लोग लालू के बारे मे पढना पसन्द करते है. बिहार की सड़को को हेमा मालिनी के गालों की तरह बनाने का वादा हो या रेलवे मे कुल्हड़ की शुरुवात, लालू हमेशा से ही सुर्खियों मे रहे.इन्टरनेट मे आप लालू के लतीफों का अलग ही सेक्शन पायेंगे…. लालू के आलोचक चाहे कुछ भी कहें मेरी नजर मे लालू एक आक्रामक और हाजिरजवाब राजनेता है,जिनका एक अच्छा खासा जनाधार है.
लालू का एक ही सपना है, भारत का प्रधानमन्त्री बनना, अब देंखे इनका यह सपना कब पूरा होता है.
1. राष्ट्र परिधान:- धोती कुर्ता
2. राष्ट्र पेय:- ताजा भैंस का दूध
3. राष्ट्र पशु:- भैंस
4. राष्ट्र खेल:- गुल्ली डण्डा
5. राष्ट्र भाषा:- इंग्लिशवा
6. राष्ट्र खिलौना:- ए.के 47
7. राष्ट्र परिवार नियोजन योजना:- हम दो हमारे दर्जन
8. राष्ट्र डॉक्यूमेंट्री फिल्म:- लालू बन गया जेंटलमैन
9. राष्ट्र गाड़ी:- भैंस की सवारी
10. राष्ट्र स्लोगन:- जब तक रहेगा समोसे में आलू, तब तक रहेगा हमारा पीएम लालू