शुक्रवार, मार्च 05, 2010

! लालू प्रसाद लड़की से बोले 'लव यू टू' !

रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव का मानना है कि युवाओं को अपने मां-बाप की मर्जी से ही शादी करनी चाहिए। वह कहते हैं कि प्यार अच्छी बात है , लेकिन यह पवित्र होना चाहिए। रविवार को लालू प्रसाद यादव काफी रोमैंटिक मूड में नजर आए। उनके ब्लॉग पर एक लड़की ने ' आई लव यू ' लिखा है। हालांकि लालू जी नहीं जानते कि यह लड़की कौन है , लेकिन उन्होंने इसका जवाब खुलकर दिया और अंग्रेजी में कहा - ' इफ शी लव्ज़ मी , देन आई लव हर टू॥। ' इस बयान के साथ उन्होंने तुरंत जोड़ा कि यह प्यार पिता , भाई और दोस्त जैसा प्यार है। गौरतलब है कि प्रोफेसर मटुक नाथ और जूली की प्रेम कहानी के मामले में लालू की खासी किरकिरी हुई थी , क्योंकि उन्होंने मटुकनाथ और जूली का समर्थन किया था। उस घटना के बाद शायद लालू जी ने अपने विचार बदल लिए। फिज़ा और चांद मोहम्मद की कहानी पर भी लालू यादव ने अपनी राय रखी। उन्होंने कहा कि इस तरह के लोगों के साथ ऐसा ही होता है। इसी के साथ उन्होंने देश की सभी लड़कियों को संदेश देते हुए कहा कि सभी अपने मां-बाप की बात मानें। शायद लालू युवाओं के बीच अपनी लोकप्रियता बनाए रखना चाहते हैं , लेकिन इसके साथ ही उनके माता-पिताओं के बीच भी अलोकप्रिय नहीं होना चाहते। इसीलिए उन्होंने कहा , कि प्यार तो हो , पर मर्यादा के भीतर।

कोई टिप्पणी नहीं: