
नई दिल्ली। पहले अरविंद केजरीवाल और अब बाबा रामदेव के विवादास्पद
बयान के कारण संसद में एक बार फिर जमकर हंगामा हुआ, और इस हंगामे के केंद्र
बने बाबा रामदेव। सांसदों में संसद में बाबा के इस बयान को गैरजिम्मेदार
और आलोकतांत्रिक बताते हुए जमकर इसकी निंदा की। यहां तक लालू प्रसाद यादव
ने तो बाबा को पागल ही कह ड़ाला।
रामदेव ने कहा था कि संसद के भीतर हत्यारे, लुटेर और जाहिल बैठे हैं। बाबा
रामदेव ने कहा था कि संसद में कुछ लोग अच्छे भी है मगर ज्यादातर लोग
हैवान हैं। बाबा रामदेव के इस आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद खासा हंगामा खड़ा
हो गया है और चारों तरफ से प्रतिक्रियाएं आनी शुरु हो गई हैं।
वहीं समाजवादी पार्टी के सांसद शैलेंद्र कुमार ने बाबा रामदेव को
विशेषाधिकार हनन का नोटिस भेजा है। इस मामले पर तारिक अनवर ने कहा है कि
उनके बयान को गंभीरता से लेने की जरूरत नहीं है, जबकि कांग्रेस नेता
सत्यव्रत चतुर्वेदी ने कहा है कि सांसदों की बाबा के सर्टिफिकेट की जरूरत
नहीं है।
भाजपा के यशवंत सिंहा ने कहा है कि सांसदों का अपमान करके लोग हीरो बनते
नजर आ रहे है। आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद ने बाबा रामदेव को मेंटल केस’
करार दे दिया है। उन्होंने कहा कि जब अब्दुल कलाम साहब जैसे लोग कह रहे
है कि लोकपाल के आने से भ्रष्टाचार पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा, तो फिर
इसपर क्यों जोर दिया जा रहा है?
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें