मायावती लालू प्रसाद के घर एक बकरी ले आई।लालूप्रसाद - अरे, भैंसिया क्यों नहीं लाई हो।
मायावती - लालू जी यह भैंस नहीं बकरी है।
लालूप्रसाद - अरे हम तो बकरी से सवाल पूछ रहा हूँ, तू काहे को एड़ी ऊंचा-ऊंचा के जवाब दे रही है, बुड़बक कहीं की।
BY ROHIT KUMAR ARORA

लालू यादव के साले सुभाष य़ादव ने पार्टी छोड़ दी है इस मुद्दे सहित बिहार के चुनावों से जुड़े कुछ सवालों के जबाब लालू ने मीडिया से मुखातिब होते हुए दिए।
लालू यादव ने मुख्यमंत्री नीतिश कुमार पर आरोपों की झड़ी लगाते हुए कहा कि कि नीतिश के राज में 32 हज़ार करोड़ की घोटाला हुआ है साथ ही बड़े पैमाने पर सरकारी धन का दुरुपयोग हुआ है।
लालू ने सुभाष यादव को शुभकामनायें देत हुए कहा कि जीजा साला का संबध बना रहेगा सुभाष जहां जायेंगे लालू के साले के रुप में उन्हें सम्मान मिलेगा। आरजेडी से टिकट चाहने वालों पर लालू अपने ही अंदाज़ में बोले। महाराज गंज के सांसद उमाशंकर सिंह की नाराज़गी पर लालू ने कहा कि प्रभुनाथ सिंह के पार्टी में शामिल होने पर उन्हें घबराने की कोई जरुरत नहीं है
श्री लालू प्रसाद यादव जी अपने मंत्रियौ के साथ बैठ कर ईमेल चेक कर रहे थे ! आचानक श्री लालू जी का एक ईमेल देखा जिसमे संबोधित किया बिहार का सबसे बेवकूफ आदमी के लिये ये ईमेल है ! सारे मंत्रि बहुत नाराज़ हुए के किस आदमी ने हिम्मत की ऐसा ईमेल बजने का पता लगाऊ ! लालू जी बोले उदास मन से ये जरौरी नहीं के किसने ये ईमेल बेजा बात वू है की पोस्टमन ने क्यों एस मेल कू सही एड्रेस में डेलिवर क्या !
अर्जुन्वा साथिया गया है. अपना बहु को दहेज़ के लिए प्रतारित करता है और कुर्सी के लिए मुसलमान का रेसेर्वेस्तिओं का बात का करता है . ऐस्सा दोगला लोग को चोव्रह पैर खड़ा करके 123 जूता मरना चहिये !

