मंगलवार, अक्तूबर 22, 2013

! लालू प्रसाद यादव: यही अन्दाज लालू को बाकी राजनेताओं से अलग करता है !

भारतीय राजनीति में ऐसे कम ही नेता रहे हैं जिन्होंने फर्श से उठकर अर्श तक का सफर तय किया हो. भारत के एक ऐसा ही नेता हैं जो फुलवरिया जैसे छोटे से गांव में मिट्टी के कच्चे घर में पल-बढ़कर और सामंतवादी सोच के लोगों के बीच से उठकर बिहार के मुख्यमंत्री और केंद्र में रेल मंत्री बने. यहां बात हो रही है सबको अपनी बोल-चाल के ढंग से गुदगुदाने वाले लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) की.

Life of LaLu Prasad Yadav


बिहार के गोपालगंज में 1948 में एक गरीब परिवार में जन्मे लालू प्रसाद यादव एक गरीब किसान परिवार से थे. उनके बारे में माना जाता है कि बचपन में वह गाय और बकरी चराने के लिए अपने पिताजी के साथ पीछे-पीछे जाया करते थे.