शुक्रवार, जनवरी 24, 2014

! लालू ने ली चुटकी, बोले घरवाली को घूरने पर भी होगी सजा !





-पीछा नहीं करेंगे तो कैसे होगा प्यार:



सर्वदलीय बैठक में लडकी को घूरने और पीछा करने के प्रावधानों पर जनता दल (यू) के चीफ शरद यादव ने अजीब तर्क दिया। उनका कहना था कि अगर लडके लड़कियों का पीछा नहीं करेंगे तो प्यार होगा कैसे।



उन्होंने बैठक में कहा, मोहब्बत तो अब खत्म ही हो जाएगा। लडका जब लडकी की तरफ देखेगा नहीं और उसका पीछा नहीं करेगा, तो मोहब्बत कैसे होगी। उन्होंने कहा कि ‘शीला की जवानी’ और ‘मुन्नी की बदनामी’ पर सरकार क्या कर रही है? टीवी पर मर्दो को उत्तेजित करने वाले ऐड दिनभर आते रहते हैं, सरकार को सोचना चाहिए। आप सिनेमा में देखिए.. शीला की जवानी.. आप उसे ठीक से देखना आपका भी मन हिल जाएगा



-घरवाली को देखेंगे तब भी..



आरजेडी चीफ लालू प्रसाद यादव भी बिल के प्रावधानों पर चुटकी लेने में पीछे नहीं रहे। उन्होंने हैरानी जताते हुए कहा कि वह तो अपनी पत्‍‌नी को देखने पर भी फंस जाएंगे।



-मुलायम हुए कनफ्यूज..





समाजवादी पार्टी के चीफ मुलायम सिंह यादव ने तो हद ही कर दी। उन्होंने कहा कि बिल के कड़े प्रावधानों से तो महिला कर्मचारियों का ट्रांसफर रूकवाने वालों को तो जेल जाना पड़ जाएगा। वह इस बात पर काफी देर तक टिके रहे। उन्होंने इसके समर्थन में जब बिल का वह हिस्सा नेता विपक्ष सुषमा स्वराज को दिखाया, तो माजरा समझ में आया।



दरअसल मुलायम सिंह यादव ट्रैफिकिंग को ट्रांसफर समझकर कन्फ्यूज थे। बाद में सुषमा स्वराज ने उन्हें समझाया। उन्होंने कहा, ये महिलाओं के गैरकानूनी तरीके से ले जाने और गैर कानूनी काम में लगाने के लिए है। ट्रांसफर-पोस्टिंग के लिए नहीं।



-मानसिक रूप से अनफिट..



समाजवादी पार्टी के नेता राम गोपाल वर्मा ने तो बिल बनाने वालों को मानसिक रूप से अनफिट घोषित कर दिया। उन्होंने कहा कि यह बिल मानसिक रूप से अनफिट लोगों ने तैयार किया है।