गुरुवार, दिसंबर 01, 2011

! तलाक लेने के फायदे !


लालू : तुम्हें पता है विदेश में तलाक लेना आसान है.

रबरी देवी : हां, तभी तो वहां की लड़कियां शादी के समय रोती नहीं हैं.

बुधवार, नवंबर 02, 2011

! लालू यादव उस पर धोखाधडी !


लालू यादव उस पर धोखाधडी का राबड़ी देवी संदिग्धों. ही है कि मैं राजनीति में इतने व्यस्त किया गया है मैं शायद ही किसी भी समय मिलता है प्यार करने आते हैं कैसे हम इतने सारे बच्चों राबड़ी इसे बनाने किया जाना चाहिए दूसरों के साथ बाहर... "तो वह अपने बंगले को अप्रत्याशित रूप से एक दोपहर और यकीन है कि पर्याप्त चला जाता है वह दरवाजा खुलता है अपने चौकीदार की बाहों में राबड़ी देवी पा. . खैर, लालू यकीन है कि गुस्से में है. अपने कुर्ते में जेब से बाहर बंदूक लेता है. के रूप में वह ऐसा करता है, वह दु: ख के साथ दूर है. अपने सिर पर बंदूक और अंक लेता है, ट्रिगर खींचने के लिए तैयार है. राबड़ी "नहीं ऐसा gazab चटाई करो!! (नहीं डॉन" टी इस) लालू उत्तरों "चुप कर कल muhi agli goli का शिकार तू hogee चिल्लाता है!"

रविवार, अक्तूबर 02, 2011

! लालू का अन्दाज !


अपनी बात कहने का लालू का खास अन्दाज है, यही अन्दाज लालू को बाकी राजनेताओ से अलग करता है, लालू का अन्दाज ही कुछ निराला है.पत्रकार तो इनके आगे पीछे मन्डराते रहते है, और बस इन्तजार करते है कि कब लालू कुछ बोलें और ये लोग छापे…..सीधा साधा मामला है, लोग लालू के बारे मे पढना पसन्द करते है. बिहार की सड़को को हेमा मालिनी के गालों की तरह बनाने का वादा हो या रेलवे मे कुल्हड़ की शुरुवात, लालू हमेशा से ही सुर्खियों मे रहे.इन्टरनेट मे आप लालू के लतीफों का अलग ही सेक्शन पायेंगे…. लालू के आलोचक चाहे कुछ भी कहें मेरी नजर मे लालू एक आक्रामक और हाजिरजवाब राजनेता है,जिनका एक अच्छा खासा जनाधार है.

लालू का एक ही सपना है, भारत का प्रधानमन्त्री बनना, अब देंखे इनका यह सपना कब पूरा होता है.

शनिवार, सितंबर 03, 2011

! इंग्लिशवाराष्ट्र !


बुधवार, अगस्त 03, 2011

! 1 बॉटल और 4 दोस्त !


राबड़ी:- रात को आप पी करके गटर में गिर गये थे.

लालू:- क्या बताऊं, सब ग़लत संगति का असर है, हम 4 दोस्त... 1 बॉटल, और वो तीनो कम्बख्त पीतें नहीं. इसी लिए ज़्यादा हो गई

बुधवार, जुलाई 06, 2011

! बसंती और गीता !

लालू को वकील : " गीता पे हाथ रखकर कहो के .......... ?

आजीब बात है लालू : " ये क्या , बसन्ति के साथ आदालत में बुलाया आब गीता कू हाथ लगाना परेगा .......?"

शुक्रवार, जून 24, 2011

! बकरी बन्नाम भैसवा !



मायावती जी लल्लू प्रसाद जी के घर अयी बकरी के साथ.

लालू जी :भैसवा को क्यों लायी हो ?

मायावती जी : दीखता नहीं बकरी है ?

लल्लू जी : हम बकरी से ही तो पूछ रहा हूँ .

सोमवार, जून 06, 2011

! ईमेल से शादी 1 !

बिल गातेस : हमारे काउंट्री में लोग आज -कल ईमेल से शादी करते हैं ।
उन्निएस्त लालू यादव : बिल साहिब जी , हमारे बिहार में तो सिर्फ फेमाले से ही शादी करते हैं .


बुधवार, मई 11, 2011

! बीएसएनएल & वोडाफ़ोन !

लालू जी के पीछे कुत्ते का बचा पड़ गयालालू भागते भागते बोले " हम तो बीएसएनएल का सिम ख़रीदा हो, ससुरा " वोडाफ़ोन " का नेटवर्क कैसे पकड़ रहा है

शुक्रवार, अप्रैल 01, 2011

! तुहरे और कुत्ता में फर्क !

ओबामा : लालू से तुझे स्विम्मिंग अति है ? लालू : ना ! ओबामा : तेरे से तो कुत्ता अछा है जो स्विम्मिंग कर लेता है। लालू : तुमको स्वीम्न्ग्वा अत है ? ओबामा : या लालू : ससुरा , फिर तोहरे और कुत्ता में फर्क का है ?

सोमवार, मार्च 21, 2011

! लालू और नीतीश के घर नहीं मनेगी होली !

पटना। होली के त्योहार में राजद प्रमुख लालू यादव हमेशा आकर्षण का केंद्र होते हैं। लालू प्रसाद यादव की 'कपड़ा-फाड़ होली' ने मुख्यमंत्री निवास को भी बहुत दिन सालों तक रंगों में सरबोर किया। लेकिन इस बार भंग की तरंग और रंगों की उमंग ना तो लालू के घर पर दिखेगी और ना ही बिहार के विकास पुरुष नितीश कुमार ही मुख्यमंत्री निवास पर होली मनाएंगे।
showMoneyQuotes();
राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के एक नेता ने बताया कि इस वर्ष पूर्व रेल मंत्री एवं राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद और उनकी पत्नी एवं पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर होली नहीं मनाई जाएगी। इस सूचना के बाद आसपास के लोग मायूस हो गए हैं। इधर, लालू प्रसाद के घोर विरोधी नीतीश कुमार भी इस वर्ष होली नहीं मनाएंगे। एक अणे मार्ग स्थित मुख्यमंत्री आवास पर इस वर्ष होली नहीं मनाई जाएगी। स्थानीय लोगों में लालू के घर पर कपड़ाफाड़ होली खेलने का विशेष उत्साह रहता था। इस दौरान फागुन के गीत गाये जाते थे। इस होली में खुद लालू प्रसाद भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते रहे हैं। दरअसल लालू प्रसाद के बड़े भाई मुकुन्द राय की पत्नी मरछिया देवी का निधन जनवरी माह में हो गया था इस कारण यह परिवार इस वर्ष होली नहीं खेलेगा।मुख्यमंत्री आवास के एक पदाधिकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी अपनी माता के निधन के कारण होली नहीं मनाएंगे। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री की माता परमेश्वरी देवी की मौत एक जनवरी को हो गई थी। वे लंबे समय से बीमार थीं। अधिकारी के अनुसार इससे पहले नीतीश कुमार के कार्यकाल में मुख्यमंत्री आवास में लालू प्रसाद की शैली के विपरीत होली मनाई जाती रही है। यहां केवल सूखे रंग और अबीर-गुलाल की होली होती थी परंतु इस वर्ष यहां होली नहीं होगी।

शनिवार, मार्च 05, 2011

! भैंसों की ज़िद्दे !


बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और पशुओं का चारा खाने के लिए कुख्यातराजनेता लालूप्रसाद यादव जब से सत्ता से बाहर हुए हैं, एक एककरके सभी संगी-साथी उनका साथ छोड़ रहे हैं . इन्सान तो इन्सानअब पशुओं ने भी उन्हें ठेंगा दिखाना शुरू कर दिया है .प्राप्त जानकारी के अनुसार लालू यादव की भैंसों ने आजकल दूध देनाबन्द कर दिया है, भैंसों का कहना है कि जिस आदमी को कोई वोटही नहीं देता उसे हम दूध भी क्यों दें ?

सोमवार, फ़रवरी 07, 2011

! मुर्गी अयी पहले या अंडा !


लालू से जब सबसे कठिन सवाल पुचा क्या जो की आब तक का सबसे कठीन सवाल है : कोन पहले आया मुर्गी या अंडा ? " जवाब में कहा हम जिसका आर्डर पहले दूंगा, वाही पहले आयेगा न !"

रविवार, जनवरी 23, 2011

! अगर लालू प्रधानमंत्री होते !

लालू प्रसाद यादव को तो सभी जानते हैं. वो वही करते हैं जो उन्हें अच्छा लगता है. अब अगर उन्हें देश का प्रधानमंत्री बना दिया जाए तो भारत का तो नक्शा ही बदल जाएगा. और नक्शा बदले या न बदले कुछ तो बदलाव होंगे ही. इन बदलावों पर जरा अपनी नजरें इनायत करें:-


1. राष्ट्र परिधान:- धोती कुर्ता

2. राष्ट्र पेय:- ताजा भैंस का दूध

3. राष्ट्र पशु:- भैंस

4. राष्ट्र खेल:- गुल्ली डण्डा

5. राष्ट्र भाषा:- इंग्लिशवा

6. राष्ट्र खिलौना:- ए.के 47

7. राष्ट्र परिवार नियोजन योजना:- हम दो हमारे दर्जन

8. राष्ट्र डॉक्यूमेंट्री फिल्म:- लालू बन गया जेंटलमैन

9. राष्ट्र गाड़ी:- भैंस की सवारी

10. राष्ट्र स्लोगन:- जब तक रहेगा समोसे में आलू, तब तक रहेगा हमारा पीएम लालू