मंगलवार, दिसंबर 24, 2013

! लालू जी स्कूल जाते हैं इंग्लिश सीखने !

एक दिन लालू जी स्कूल जाते हैं इंग्लिश सीखने। 
 
टीचर लालू से  : होमवर्क क्यों नहीं किया ..?
 
लालू  : सर, लाइट नहीं थी ... . .
 
टीचर : तो मोमबत्ती जला लेते ..
 
लालू  : सर, माचिस नहीं थी .... . .
 
टीचर : माचिस क्यों नहीं थी ?
 
लालू  : पूजा घर में रखी हुई थी ... .
 
टीचर : तो वहां से ले आते ...
 
लालू : नहाया हुआ नहीं था ... . .
 
टीचर : नहाया हुआ क्यों नहीं था ..?
 
लालू  : पानी नहीं था सर ... . .
 
टीचर : पानी क्यों नहीं था ..?
 
लालू : सर मोटर नहीं चल रहा था ...
 
टीचर : उल्लू के पट्ठे मोटर क्यों नहीं चल रहा था ..??
.
.
.
.
लालू  : सर बताया तो ...लाइट नहीं थी ....!!

मंगलवार, नवंबर 19, 2013

! लालू जी स्कूल जाते हैं इंग्लिश सीखने !

एक दिन लालू जी स्कूल जाते हैं इंग्लिश सीखने। 
टीचर लालू से  : होमवर्क क्यों नहीं किया ..?
लालू  : सर, लाइट नहीं थी ... . .
टीचर : तो मोमबत्ती जला लेते ..
लालू  : सर, माचिस नहीं थी .... . .
टीचर : माचिस क्यों नहीं थी ?
लालू  : पूजा घर में रखी हुई थी ... .
टीचर : तो वहां से ले आते ...
लालू : नहाया हुआ नहीं था ... . .
टीचर : नहाया हुआ क्यों नहीं था ..?
लालू  : पानी नहीं था सर ... . .
टीचर : पानी क्यों नहीं था ..?
लालू : सर मोटर नहीं चल रहा था ...
टीचर : उल्लू के पट्ठे मोटर क्यों नहीं चल रहा था ..??
.
.
.
.
लालू  : सर बताया तो ...लाइट नहीं थी ....!!

मंगलवार, अक्तूबर 22, 2013

! लालू प्रसाद यादव: यही अन्दाज लालू को बाकी राजनेताओं से अलग करता है !

भारतीय राजनीति में ऐसे कम ही नेता रहे हैं जिन्होंने फर्श से उठकर अर्श तक का सफर तय किया हो. भारत के एक ऐसा ही नेता हैं जो फुलवरिया जैसे छोटे से गांव में मिट्टी के कच्चे घर में पल-बढ़कर और सामंतवादी सोच के लोगों के बीच से उठकर बिहार के मुख्यमंत्री और केंद्र में रेल मंत्री बने. यहां बात हो रही है सबको अपनी बोल-चाल के ढंग से गुदगुदाने वाले लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) की.

Life of LaLu Prasad Yadav


बिहार के गोपालगंज में 1948 में एक गरीब परिवार में जन्मे लालू प्रसाद यादव एक गरीब किसान परिवार से थे. उनके बारे में माना जाता है कि बचपन में वह गाय और बकरी चराने के लिए अपने पिताजी के साथ पीछे-पीछे जाया करते थे.

मंगलवार, सितंबर 10, 2013

गुरुवार, अगस्त 15, 2013

मंगलवार, जुलाई 02, 2013

! ओबामा और लालू !

ओबामा (लालू से) - लालू! तुझे स्विमिंग आती है?
लालू- ना!

ओबामा - शिट्ट, तेरे से तो कुत्ता अच्छा है जो स्विम कर लेता है।
लालू - तुमको आता है स्विमिंगवा?
ओबामा - या! ऑफ कोर्स आता है।
लालू - ससुरा, फिर तोहरे और कुत्ता में फरक का है बे!!!

गुरुवार, मई 30, 2013

! लालू जी की क्लास !

एक बार एक पत्रकार ने लालू यादव से पूछा : लालू जी, बिहार में गरीब औरतों के पास पहनने के लिए कपड़े नहीं हैं, आप इसके लिए क्या कर रहे है?
लालू ने कहा : वैसे करना क्या है बाबू पर पहिले तुम एफ टीवी देखो जाके, कपड़े तो अमीर औरतों के पास भी नहीं हैं.

शनिवार, मार्च 02, 2013

! लालू का बेटा परीक्षा में फेल !

जैसे लालू के बेटे, वैसा ही उनका दोस्त...

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव बीए प्रथम वर्ष की परीक्षा में फेल हो गए...

इस खबर के बाद मां राबड़ी देवी बहुत दुखी थीं...

उन्होंने उसके कमरे में जाकर पूछा...

राबड़ी: बेटा, का करत हो...

बेटा: एक दोस्त को चिट्टी लिखत हूं...

राबड़ी: पर बेटा, तुमहार लिखना तो आवत नहीं...

बेटा: वह ससुरा भी तो पढ़ना नहीं जानत...!!!


मंगलवार, फ़रवरी 12, 2013

! लालू ने कहा- पगला गये हैं बाबा रामदेव !

नई दिल्‍ली। पहले अरविंद केजरीवाल और अब बाबा रामदेव के विवादास्‍पद बयान के कारण संसद में एक बार फिर जमकर हंगामा हुआ, और इस हंगामे के केंद्र बने बाबा रामदेव। सांसदों में संसद में बाबा के इस बयान को गैरजिम्‍मेदार और आलोकतांत्रिक बताते हुए जमकर इसकी निंदा की। यहां तक लालू प्रसाद यादव ने तो बाबा को पागल ही कह ड़ाला। रामदेव ने कहा था कि संसद के भीतर हत्‍यारे, लुटेर और जाहिल बैठे हैं। बाबा रामदेव ने कहा था कि संसद में कुछ लोग अच्‍छे भी है मगर ज्‍यादातर लोग हैवान हैं। बाबा रामदेव के इस आपत्तिजनक टिप्‍पणी के बाद खासा हंगामा खड़ा हो गया है और चारों तरफ से प्रतिक्रियाएं आनी शुरु हो गई हैं। वहीं समाजवादी पार्टी के सांसद शैलेंद्र कुमार ने बाबा रामदेव को विशेषाधिकार हनन का नोटिस भेजा है। इस मामले पर तारिक अनवर ने कहा है कि उनके बयान को गंभीरता से लेने की जरूरत नहीं है, जबकि कांग्रेस नेता सत्‍यव्रत चतुर्वेदी ने कहा है कि सांसदों की बाबा के सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है। भाजपा के यशवंत सिंहा ने कहा है क‍ि सांसदों का अपमान करके लोग हीरो बनते नजर आ रहे है। आरजेडी अध्‍यक्ष लालू प्रसाद ने बाबा रामदेव को मेंटल केस’ करार दे दिया है। उन्‍होंने कहा कि जब अब्‍दुल कलाम साहब जैसे लोग कह रहे है क‍ि लोकपाल के आने से भ्रष्‍टाचार पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा, तो फिर इसपर क्‍यों जोर दिया जा रहा है?